पंजाब के बठिंडा से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां अंतरराष्ट्रीय मशहूर कबड्डी खिलाड़ी जीत कोटली का आज निधन हो गया। वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और पिछले कई दिनों से बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।
जीत कोटली की मौत के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार उनके परिवार में पत्नी, 8 साल की बेटी और 5 साल का बेटा हैं। कोटली का अंतिम संस्कार बठिंडा के कोटली खुर्द गाव के पास मौर मंडी में किया जा रहा है।