जालंधर के पठानकोट चौक के पास आर्मी ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और आर्मी ट्रक दोनों पलट गए। राहत यह रही कि दोनों वाहनों के चालक समेत सभी लोग सुरक्षित बच गए।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हादसे में कार सवार व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जबकि आर्मी के सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार में एक परिवार सवार था, जो दवाई लेने के लिए जा रहा था। वहीं, दूसरी ओर आर्मी ट्रक दसूहा की तरफ से आ रहा था।ओवरटेक की कोशिश के दौरान दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गई। पुलिस अब दुर्घटना के सही कारणों और घटनाक्रम की जांच कर रही है।



