ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में एक्साइज डिपार्टमेंट ने शहर में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 324 बोतल व्हिस्की बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान दीपक मेहता और गगनवीर के रूप में हुई है।
बस्ती शेख रोड से पकड़ी गई शराब
यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर (एक्साइज) एस.के. गर्ग के निर्देश पर की गई। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने इंस्पेक्टर मंजीत सिंह ढींडसा और ई.ओ. जसप्रीत सिंह ने श्री गुरु रविदास चौक के पास एक नाका लगाया था। नाके के दौरान एक होंडा अमेज कार को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें कुल 324 बोतलें ‘पंजाब किंग व्हिस्की’ मिलीं।
दो आरोपी गिरफ्तार, होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस ने कार में सवार दीपक मेहता और गगनवीर सिंह को तुरंत हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपी बस्ती मिठ्ठू के गुरु नगर के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 5 में FIR दर्ज कर ली गई है।