ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर वेस्ट की राजनीति में उस समय भूचाल आ गया जब भाजपा नेता व पूर्व विधायक शीतल अंगुराल और आप (AAP) नेता कीमती भगत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। शीतल अंगुराल द्वारा भार्गव कैंप में नशा बिकवाने के आरोपों पर अब कीमती भगत ने तीखा हमला बोला है और अंगुराल के अतीत से जुड़े कई गंभीर मामले सार्वजनिक किए हैं।
नशा तस्करी के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया
शीतल अंगुराल ने आरोप लगाया था कि कीमती भगत की शह पर भार्गव कैंप में नशा बिक रहा है और उनके खुद के बच्चे नशे की चपेट में आने के कारण विदेश भेजे गए हैं। इस पर पलटवार करते हुए कीमती भगत ने कहा, “पूरा पंजाब और वेस्ट हलका जानता है कि कीमती भगत का चरित्र क्या है। मुझे शराब और नशा बेचने वालों से चरित्र प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है।”
अवैध शराब और जुए के अड्डों का जिक्र
कीमती भगत ने अंगुराल को उनके पुराने पुलिस केस याद दिलाते हुए कहा कि नकली शराब की पेटी पकड़े जाने के मामले में अंगुराल का नाम आया था और उन पर केस दर्ज हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे के लेन-देन के जरिए उस केस को रफा-दफा किया गया। भगत ने आगे कहा, “कोरोना काल के दौरान आप जुए के अड्डे से पकड़े गए थे और थाना नंबर 5 की पुलिस आपको घसीटकर ले गई थी। तब आपने खुद मुझे फोन करके बचाने की गुहार लगाई थी।”
भ्रष्टाचार और 10 लाख की उगाही का आरोप
कीमती भगत ने एक विशिष्ट घटना का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा, “दानिशमंदा के पास कर्ण एंक्लेव को लेकर आपने बहुत शिकायतें दी थीं। उस समय पप्पी बिल्डर्स से 10 लाख रुपये आपने मेरे साथ ही लिए थे ताकि आप उनके खिलाफ शिकायत वापस ले लें। मेरे पास बोलने को बहुत कुछ है, लेकिन मैं छोटी राजनीति में नहीं पड़ना चाहता।”
धोगड़ी शराब फैक्ट्री और आपराधिक रिकॉर्ड
कीमती भगत ने शीतल अंगुराल के आपराधिक रिकॉर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन पर 10-12 पुलिस केस दर्ज हैं। उन्होंने धोगड़ी में पकड़ी गई अवैध शराब की फैक्ट्री का मामला भी उठाया और दावा किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के हस्तक्षेप के बाद उस मामले को रफा-दफा किया गया था।
विधायक कार्यकाल के दौरान ‘गुंडागर्दी’ का आरोप
अंगुराल के दो साल के विधायक कार्यकाल की आलोचना करते हुए कीमती भगत ने कहा कि उस दौरान वेस्ट हलके में गुंडागर्दी और अवैध काम चरम पर थे। उन्होंने सवाल किया, “आपके समय में जो 15 लॉटरी की दुकानें खुली थीं, क्या वो मैंने या मोहिंदर भगत ने खुलवाई थीं? आज जो गली-गली में गलत काम हो रहे हैं, वो आपकी ही शह का नतीजा हैं।”
दिग्गज नेताओं पर की गई बयानबाजी की निंदा
अंत में कीमती भगत ने कहा कि शीतल अंगुराल ने केवल उन पर ही नहीं, बल्कि पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, उनकी पत्नी और कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के परिवार तक पर कीचड़ उछाला है। उन्होंने साफ किया कि जनता सब जानती है और आने वाले समय में इसका जवाब देगी।



