जालंधर के नार्थ हलके में लॉटरी दुकान पर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। भाजपा नेता शीतल अंगूरल कि तरफ से कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वारदात की CCTV फुटेज वायरल किए जाने के बाद कमिश्नरेट पुलिस एक्टिव हुई और जांच तेज कर दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लॉटरी दुकान में हुई लूट
एसीपी नार्थ संजय कुमार के अनुसार, यह लूट श्री देवी तालाब मंदिर के पीछे शाह सिकंदर रोड स्थित लॉटरी दुकान में हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कर्णजीत सिंह उर्फ नन्ना, कर्ण सिंह (कोट बाबा दीप सिंह नगर) और शुभम नारंग उर्फ लंडन (बशीरपुरा) के रूप में हुई है।
गुज्जापीर में ट्रैप लगाकर दबोचे आरोपी
पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध गुज्जापीर में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। इसके बाद थाना-8 की टीम ने ट्रैप लगाकर तीनों को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों ने 13 नवंबर को लॉटरी दुकान में हुई लूट की वारदात कबूल कर ली। वे दुकान से करीब 9 हजार रुपए लेकर फरार हुए थे।
जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी कर्णजीत पहले से ही दो मामलों में वांटेड था, जबकि गैरकानूनी शॉप लुधियाना के गुरदीप सिंह की बताई जा रही है। आरोपियों ने बताया कि उन्हें जानकारी थी कि लॉटरी की आड़ में सट्टेबाजी चल रही थी, इसी कारण उन्होंने दुकान को निशाना बनाया।
CCTV से ट्रेस करके पकड़े गए आरोपी
थाना-8 के एसएचओ यादविंदर सिंह और सब इंस्पेक्टर जगदीश लाल ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार करवाया। तीनों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं।



