ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे ट्रको की एंट्री बंद होने के बावजूद शहर में आ रहा ओवरलोड ट्रक टांडा फाटक के पास अचानक बेकाबू हो गया। गनीमत रही कि ट्रक किसी गाड़ी के ऊपर नहीं पलटा, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की वीडियो भी सामने आई
घटना की वीडियो भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि टांडा फाटक के ट्रैक पर ट्रेन आने को लेकर गेटमैन की तरफ से फाटक को बंद किया जा रहा था। इसी दौरान ओवरलोड ट्रक आ गया और फाटक के पास ही बेकाबू हो गया। जिसके कारण सड़क पर टेढ़ा हो गया। जिसके बाद अब क्रेन की मदद से ट्रक को फाटक के पास से हटाया जा रहा है।
शॉर्टकट के कारण टांडा फाटक से आते हैं
व्यापारी ने बताया कि ट्रक चालक नकोदर रोड या कपूरथला रोड जाने के लिए शॉर्टकट रास्ता टांडा फाटक की ओर से लेते है। लेकिन ट्रक चालकों के शार्टकट रास्ता अपनाने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ट्रकों की शहर में एंट्री को लेकर नियम सख्त किए जाने चाहिए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।