ख़बरिस्तान नेटवर्क : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कार्गो एरिया के पास अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। जिसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सभी उड़ानों को रद्द कर दिया।
फायर सर्विस के मुताबिक आग एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर करीब ढाई बजे लगी थी। हालांकि अभी तक इस आगजनी में किसी के जानी नुकसान होने की जानकारी सामने नहीं आई है। पर माल ढुलाई का बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
आग के बाद एयरपोर्ट पर काला धुआं इतना था कि आसपास के इलाकों में हवा खराब हो गई। वहीं कुछ का कहना है कि इसमें जहरीली गैसें हो सकती हैं, जिससे आसपास के लोगों को सांस की दिक्कत हो सकती है।