पंजाब के अमृतसर में एक होटल में NRI महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति पत्नी को घूमाने के बहाने होटल लेकर गया था, जहां उसने किरच से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के श्रीगंगानगर से गिरफ्तार कर अमृतसर लाया है।
यह घटना बीते दिनों अमृतसर के एक होटल के कमरे में सामने आई थी, जहां महिला का शव बेड के नीचे पड़ा मिला था। मृतका की पहचान प्रभजोत कौर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गुरदासपुर जिले की रहने वाली थी और ऑस्ट्रिया में रहती थी। वह अपने पति के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने भारत आई थी।
होटल स्टाफ ने पुलिस को दी सूचना
होटल स्टाफ को शक तब हुआ, जब आरोपी काफी देर तक कमरे में वापस नहीं लौटा और अंदर से कोई हलचल नजर नहीं आई। दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला का शव बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि महिला के पेट और गर्दन समेत शरीर के कई हिस्सों पर किरच से वार किए गए थे।
पत्नी के चरित्र पर शक करता था पति
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पति मनप्रीत सिंह को पत्नी के चरित्र पर शक था। ऑस्ट्रिया में रहते हुए वह अक्सर प्रभजोत से इसी बात को लेकर झगड़ा और मारपीट करता था। करीब आठ दिन पहले ही आरोपी पत्नी के साथ विदेश से भारत लौटा था और इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया।
सात साल पहले हुई थी शादी
मृतका के परिजनों के अनुसार, प्रभजोत की शादी सात साल पहले अमृतसर के गांव जेठुवाल निवासी मनदीप सिंह ढिल्लो से हुई थी। शादी के बाद वह पति के साथ ऑस्ट्रिया चली गई थी। दंपती का छह महीने का एक बेटा भी है। पिता मक्खन सिंह ने बताया कि शुरुआत में सब कुछ ठीक था और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आरोपी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
पुलिस ने तीन दिन का रिमांड हासिल किया
आरोपी को अमृतसर की अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान हत्या से जुड़े और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।