पंजाब के गुरदासपुर से रवाना हुआ हिंद दी चादर गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पूरब को समर्पित नगर कीर्तन शुक्रवार रात जालंधर पहुंचा। करीब 1 बजे रात जब नगर कीर्तन जालंधर में प्रवेश किया तो डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने संगत के साथ इसका स्वागत किया।
फूलों की वर्षा और संगत का उमड़ा सैलाब
करतारपुर के गांव पत्तड़ कलां में हलका विधायक बलकार सिंह, SSP (देहाती) हरविंदर सिंह विर्क, ADC जसबीर सिंह, ADC नवदीप कौर और बड़ी संख्या में पहुंची संगत ने माथा टेका और रास्ते में फूल बिछाए।नगर कीर्तन ने रात को गुरुद्वारा संतगढ़ में विश्राम किया और शनिवार सुबह 7 बजे फिर अगले पड़ाव के लिए रवाना हुआ।
स्कूल-कॉलेजों में आधे दिन की छुट्टी
जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने नगर कीर्तन के चलते 11 रूट डायवर्ट किए। साथ ही प्रशासन ने ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए स्कूल-कॉलेजों में आधे दिन की छुट्टी भी घोषित की।
गुरु नानक मिशन चौक पर गार्ड ऑफ ऑनर
शहर के अंदरूनी हिस्सों से होते हुए नगर कीर्तन गुरु नानक मिशन चौक पहुंचा, जहां जालंधर पुलिस ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
कैबिनेट मंत्री और नेताओं ने किया नमन
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत, आप नेता पवन कुमार टीनू और दीपक बाली समेत कई नेता मौजूद रहे। इन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता, धर्म और अधिकारों की रक्षा के लिए जो शहादत दी, उसकी मिसाल दुनिया में नहीं मिलती।
22 नवंबर को पहुंचेगा श्री आनंदपुर साहिब
गुरदासपुर से शुरू हुआ यह नगर कीर्तन
जालंधर → फगवाड़ा → बंगा → नवांशहर → बलाचौर
होता हुआ 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा।
पंजाब सरकार ने घोषणा की है कि 24 नवंबर को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र पहली बार चंडीगढ़ से बाहर, श्री आनंदपुर साहिब में लगाया जाएगा। संगत को 23 से 25 नवंबर को होने वाले शहीदी समागमों में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
डीसी और पुलिस कमिश्नर ने साझा की जानकारी
डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि नगर कीर्तन शनिवार को
कपूरथला चौक → पटेल चौक → बस्ती अड्डा चौक → वाल्मीकि चौक → अंबेडकर चौक → गुरु नानक मिशन चौक → BMC चौक → लाडोवाली रोड → PAP चौक → रामा मंडी चौक → हवेली प्वाइंट होते हुए फगवाड़ा के लिए रवाना होगा।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और शहरभर में ट्रैफिक गाइडेंस के लिए रूट जारी किए गए। उन्होंने कहा—“गुरु साहिब हमारे शहर में पधारे हैं, इसलिए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।



