ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के फगवाड़ा में एक घर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया है। हमले की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि हमलावरों ने पहले तेजधार हथियारों से पहले घर के गेट पर हमला किया और उसके बाद पेट्रोल बम फेंक कर फरार हो गए।
रात साढ़े 11 बजे किया हमला
मामले की जानकारी देते हुए अरविंदर सिंह सोढी ने बताया कि उनका घर फ्रैंड्स कालोनी में है। बीती रात करीब साढ़े 11 बजे परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आए एक दर्जन से ज्यादा लोग पहुंचे और बिना किसी वजह के घर पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
जाते-जाते पेट्रोल बम भी फेंका
उन्होंने आगे बताया कि हमला करने के बाद आरोपियों ने गेट पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। यह हमला सिर्फ उनके घर पर नहीं बल्कि परिवार को मारने के लिए किया था। पूरी घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और वह मामले की जांच में जुट गई है।