ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की आकस्मिक मौत को लेकर बना हुआ सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। पहले यह अफवाह फैली थी कि उनका एक्सीडेंट काले रंग की बोलेरो कार से टकराने के कारण हुई थी, लेकिन पंचकूला पुलिस के जांच अधिकारी ने अब इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राजवीर जवंदा की मोटरसाइकिल का दुर्घटना गाय से टकराने के कारण हुआ था और मौके पर कोई काले रंग की बोलेरो गाड़ी मौजूद नहीं थी।
दोस्तों के साथ बद्दी से शिमला जा रहे थे राजवीर
जांच अधिकारी ने बताया कि 27 सितंबर को राजवीर जवंदा अपने चार अन्य दोस्तों के साथ अलग-अलग बाइक पर बद्दी से शिमला की ओर जा रहे थे। पिंजौर के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों से बात करने पर पता चला कि राजवीर की बाइक एक गाय से टकराई, जिससे वह गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया।
चश्मदीदों ने बताया मौत का सच
जांच अधिकारी ने जोर देकर कहा कि हादसे से 100 मीटर से भी कम दूरी पर शौर्य अस्पताल है। दुर्घटना के समय मौजूद लोगों ने स्पष्ट रूप से बताया था कि टक्कर गाय से हुई थी। जब बाद में काले रंग की बोलेरो की बात उठी, तो चश्मदीदों से दोबारा पूछताछ की गई, जिन्होंने साफ किया कि घटना के समय वहां काले रंग की कोई कार मौजूद नहीं थी।
8 अक्टूबर को हुआ था निधन
27 सितंबर को हुए एक्सीडेंट में राजवीर जवंदा की गर्दन और दिमाग में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके कारण वह बेहोश हो गए थे। उन्हें शुरुआती इलाज के बाद मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 11 दिनों तक इलाज चला। डॉक्टरों के मुताबिक उनके दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही थी और 8 अक्टूबर को उन्होंने दम तोड़ दिया।