ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में एक बार फिर नशे के खिलाफ ऑपरेशन कासो चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने शहर के अलग-अलग 15 जगहों पर जाकर चैकिंग की। वहीं उन घरों में जाकर जांच की जा रही है, जो संदिग्ध लग रहे हैं। 14 पुलिस स्टेशन के SHO और DCP समेत अन्य अधिकारी इलाकों में जांच कर रहे है।
अलग-अलग जगहों पर की जा रही है चैकिंग
मौके पर पहुंची स्पेशल डीजीपी गुरप्रीत देओ ने बताया कि ड्रग समग्लर के खिलाफ यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान संदिग्ध इलाकों, घरों में पुलिस की चैकिंग चल रही है। काबू किए जाने वाले समग्लरों को एक मौका दिया जाता है कि वह 64 ए की अर्जी दायर कर सकते है और उन्हें नशा छोड़ने को लेकर बात की जाती है। छोटी मात्रा में नशा पकड़ने वाले लोगों को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया जाता है और उसे नशा मुक्त होने के बाद छोड़ दिया जाता है।
वेस्ट हलके में भी की जा रही है चैकिंग
वहीं वेस्ट हलके में भी कॉसो ऑपरेशन चलाया गया। जहां एसीपी मनमोहन लाल ने कहा कि सरकार की तरफ से दिशा-निर्देशों के मुताबिक लसूड़ी मोहल्ले में घरों की जांच की जा रही है। इस दौरान संदिग्ध इलाकों की आज जांच की चल रही है। हर हफ्ते के बाद यह संदिग्ध इलाकों में कार्रवाई की जाती है। शहर भर में आज संदिग्ध इलाकों में जांच की जा रही है।