ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर अफगानिस्तान और वहां के नागरिकों को लेकर बेहद तीखा बयान दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान में रह रहे सभी अफगानों को हर हाल में अपने देश वापस जाना होगा, क्योंकि अब अफगानिस्तान के साथ पुराने और अच्छे संबंधों का दौर समाप्त हो चुका है।
भारत से क्यों नहीं जाते अफगान
ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान में भारत को भी घसीटते हुए कहा कि अफगानिस्तान और हिंदुस्तान का पुराना ताल्लुक है, लेकिन हमारे (पाकिस्तान) के साथ उनके रिश्ते कभी भी अच्छे नहीं रहे। इसके बावजूद हमारी जमीन पर करोड़ों लोगों ने पनाह ले रखी है। अगर हिंदुस्तान के साथ इनके (अफगानों के) इतने ही अच्छे रिश्ते हैं, तो यहां रहने वाले अफगानी इंडिया में क्यों नहीं शिफ्ट होते।
पाकिस्तान क्यों उठाए बोझ
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान अब अफगानों का बोझ नहीं उठाएगा। हमारे पास अपने लोगों के लिए ही भरपूर रिसोर्स नहीं है। हम कभी दोस्त नहीं थे, फिर भी हमने पड़ोसी होने का फर्ज अदा किया। हिंदुस्तान पाले इन्हें, वो क्यों नहीं पालता।