पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के हलका इंचार्ज और वरिष्ठ नेता हरमिंदर सिंह संधू ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
हरमिंदर सिंह संधू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने अपने पोस्ट में साफ किया कि वह अब आम आदमी पार्टी की सदस्यता में नहीं रहेंगे।
गौरतलब है कि हरमिंदर सिंह संधू चब्बेवाल सीट से विधानसभा चुनाव में मैदान में उतर चुके हैं, हालांकि उन्हें डॉक्टर राज कुमार के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि संधू आने वाले समय में किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं।