अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ है और इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक और सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है।राज्य में 20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, बैंक और अन्य संस्थान बंद रहेंगे।
इसके अलावा, 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस और गोवर्धन पूजा के अवसर पर तथा 23 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरगद्दी दिवस पर भी आरक्षित (सरकारी) छुट्टियों की घोषणा की गई है।