पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के खिलाफ काउंसिल ऑफ लॉयर्स ने चंडीगढ़ के डीजीपी और एसएसपी को लिखित शिकायत सौंपी है। संस्था का आरोप है कि चंडीगढ़ स्थित एक कार शोरूम में सिंगर को अफीम के पैकेट के साथ देखा गया है। इस घटना का वीडियो कई टीवी चैनलों पर प्रसारित हुआ है, जबकि संबंधित वीडियो खुद सिंगर प्रेम ढिल्लों ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
काउंसिल ऑफ लॉयर्स ने मांग की है कि सिंगर के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। संस्था ने साफ चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर प्रेम ढिल्लों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।