ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा से एक दुखदायी खबर सामने आई है, जहां एक पंजाबी नौजवान की मौत हो गई है। मृतक की पहतान मनदीप सिंह के रूप में हुई है और वह मोगा के घोलियां खुर्द गांव का रहने वाला था। जैसे ही इस घटना का पता चला तो पूरे गांव में मातम पसर गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने सरकार से मांग की है कि मृतक का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाए, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके। परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार से मनदीप सिंह का शव भारत लाने जाने में मदद करने की मांग की है।