पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर घमासान गहराता दिख रहा है। कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को लीगल नोटिस भेजा है।नवजोत कौर ने हाल ही में दावा किया था कि रंधावा के गैंगस्टरों से संबंध हैं और उन्होंने राजस्थान चुनावों में टिकट बेचकर पार्टी को नुकसान पहुंचाया। इसी पर आपत्ति जताते हुए रंधावा ने उन्हें 7 दिन में सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
कांग्रेस में 2027 चुनाव से पहले मची हलचल
नवजोत कौर के हालिया बयानों ने पंजाब कांग्रेस में बड़ी उथल-पुथल मचा दी है। इससे पहले उन्होंने 500 करोड़ की अटैची देकर मुख्यमंत्री बनने वाले नेताओं का जिक्र कर पार्टी हाईकमान तक चिंता बढ़ा दी थी।
जब उनके बयानों पर पार्टी नेताओं ने नाराजगी जताई, तो नवजोत कौर ने कांग्रेस प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग,नेता विपक्ष प्रताप बाजवा, सांसद सुखजिंदर रंधावा, पूर्व CM चरणजीत चन्नी को भी कठघरे में खड़ा कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं नेताओं ने पार्टी को कमजोर किया और टिकट बेचने से लेकर चुनाव हरवाने तक की भूमिका निभाई।
सोमवार को कांग्रेस ने लिया एक्शन
लगातार विवादित बयानबाज़ी के बाद सोमवार शाम कांग्रेस ने डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को प्राइमरी मेंबरशिप से सस्पेंड कर दिया। हालांकि पार्टी ने उन्हें बाहर नहीं निकाला है। उनके बयान अब भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।