जालंधर के गांव धालीवाल कादियां स्थित काला संघिया रोड पर बने हिंदुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर सोमवार रात करीब 8 बजे दो हथियारबंद लुटेरों ने पिस्तौल तानकर ₹2 लाख की नकदी लूट ली। वारदात के बाद दोनों आरोपी खेतों की ओर भाग निकले। पूरी घटना पंप पर लगे CCTV कैमरों में स्पष्ट रूप से कैद हुई है।
कैसे हुई वारदात
जानकारी देते हुए पंप कर्मचारी हर्ष चोपड़ा ने बताया कि घटना के समय पंप पर चार कर्मचारी मौजूद थे। तभी दो अज्ञात युवक अचानक पैदल पंप पर पहुंचे। उनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी और दो मुलाजिमों से मारपीट करते हुए उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी कैश काउंटर में रखी रकम उठाकर फरार हो गए।
CCTV फुटेज में लुटेरों की करतूत
फुटेज में दिख रहा है कि कर्मचारी आपस में बातचीत कर रहे होते हैं, तभी दो लुटेरे दौड़ते हुए अंदर घुसते हैं। एक बदमाश पिस्तौल तानकर कर्मचारियों को धमकाता है। दूसरा कर्मचारियों की जेबें टटोलते हुए उन्हें ऑफिस में ले जाता है। दोनों मुलाजिमों को कमरे में बंद कर दिया जाता है।दूसरा आरोपी कैश रूम में जाकर नकदी उठाता है और भाग निकलता है।
घटना के बाद कर्मचारियों ने लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फिर पिस्तौल तानकर उन्हें धमकाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जुटी जांच में
जांच अधिकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग की है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की अपील की है।