अफगानिस्तान के कई इलाकों में अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। इसकी पुष्टि अफगानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के प्रवक्ता ने की है।
सबसे ज्यादा नुकसान हेरात प्रांत में देखने को मिला है। हेरात के काबकान जिले में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। हेरात के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ सईदी के मुताबिक, मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ हम्माद ने बताया कि खराब मौसम के चलते देश के मध्य, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में अचानक पानी भरने से लोग बेघर हो गए हैं और रोजमर्रा की जिंदगी ठप हो गई है।
हम्माद के अनुसार, बाढ़ से बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। कई घर, सड़कें और अन्य जरूरी सुविधाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई है और करीब 1,800 परिवार इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। इससे पहले से ही आर्थिक और सामाजिक संकट से जूझ रहे शहरी और ग्रामीण समुदायों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।