पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक अहम राजनीतिक और प्रशासनिक फैसला लेते हुए गगनदीप सिंह (काकू अहलुवालिया) को पंजाब खादी एवं ग्राम विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति को राज्य में खादी, ग्राम उद्योग और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।
नियुक्ति के बाद गगनदीप सिंह (काकू अहलुवालिया) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, अपने बड़े भाई समान नितिन कोहली और मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी राज बीर सिंह घुमन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे उस पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
काकू अहलुवालिया ने स्पष्ट किया कि खादी और ग्राम उद्योगों से जुड़े कारीगरों, छोटे उद्यमियों और ग्रामीण युवाओं के हितों की रक्षा उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नितिन कोहली ने इस नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि गगनदीप सिंह अहलुवालिया जमीनी स्तर से जुड़े नेता हैं और खादी व ग्राम उद्योग से जुड़े कारीगरों की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं। उनके नेतृत्व में इस क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी और कारीगरों को सम्मान व बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।
आम आदमी पार्टी सरकार का उद्देश्य खादी एवं ग्राम उद्योगों को परंपरा के साथ-साथ रोजगार, आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बनाना है। गगनदीप सिंह (काकू अहलुवालिया) की नियुक्ति को इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम माना जा रहा है।