ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में धमकी भरे ईमेल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले स्कूलों और कोर्ट को निशाना बनाए जाने के बाद अब डीसी ऑफिस को धमकी दी गई है। गुरदासपुर और श्री मुक्तसर साहिब के डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है।
डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी
गुरदासपुर और श्री मुक्तसर साहिब के डीसी ऑफिस को धमकी भरा ईमेल मिला है। ईमेल मिलने के बाद एहतियातन दोनों ऑफिस को तुरंत खाली करवा दिया गया और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। धमकी के बाद पुलिस और प्रशासन ने पूरे परिसर को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
ISKP के नाम से भेजी गई ईमेल
शुरूआती जांच में सामने आया है कि धमकी भरा ईमेल पाकिस्तानी संगठन ISKP के नाम से भेजा गया है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 9 बजे इस धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिली। इसके बाद तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए और प्रशासन हरकत में आ गया।
पहले भी स्कूल और कोर्ट को मिल चुकी है धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले अमृतसर, जालंधर और पटियाला के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसके बाद लुधियाना समेत कई जिलों में कोर्ट कॉम्प्लेक्स को भी निशाना बनाया गया था। हालांकि, हर बार की गई सर्चिंग में किसी भी तरह का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था।