पंजाब के सात जिलों और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में आज 21 जनवरी को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और 23 जनवरी तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज-चमक, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक है। सबसे अधिक तापमान 25 डिग्री सेल्सियस भाखड़ा डैम में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस अमृतसर में दर्ज हुआ।
इन जिलों में रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अमृतसर में दृश्यता घटकर 50 मीटर और बठिंडा में 100 मीटर दर्ज की गई है।
आज रात सक्रिय होगा नया Western Disturbance
उत्तर पंजाब में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल कमजोर पड़ा है, लेकिन ऊपरी वायुमंडल में ट्रफ लाइन बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 21 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में एक और शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मौसम प्रभावित होगा।
22, 23 और 24 जनवरी को उत्तरी पंजाब के कई जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला और जालंधर में बारिश की संभावना है। पटियाला और नवांशहर में भी बारिश के आसार बन सकते हैं।
तापमान को लेकर अनुमान
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल के अनुसार, अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि आगे चलकर फिर गिरावट आने की संभावना है।
अगले तीन दिन का मौसम
22 जनवरी: कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, बिजली गिरने और 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
23 जनवरी: उत्तर और मध्य पंजाब में तेज हवाओं (40–50 किमी/घंटा) के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना।
24 जनवरी: कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने रहेंगे।