जालंधर महानगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला मंडी रोड स्थित परशोतम विश्वनाथ की दुकान का है, जहां चोरों ने शटर तोड़कर नकदी समेत करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी की जानकारी दुकान मालिक को सुबह तब मिली, जब पड़ोसी दुकानदारों ने उन्हें इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंचने पर दुकान मालिक ने देखा कि दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
25 किलो देसी घी और नगदी लेकर हुए फरार
दुकानदार के अनुसार, वह बुधवार रात रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। रात के समय घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से करीब 25 किलो देसी घी, 8 से 10 टीन रिफाइंड और भारी मात्रा में नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि देर रात आई नकदी भी चोर अपने साथ ले गए।
एक ही दुकान में 2 बार की चोरी
पीड़ित का कहना है कि चोरों ने एक ही रात में दो बार दुकान को निशाना बनाया। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, पहले चोर करीब रात 3:30 बजे दुकान में घुसे और कुछ सामान लेकर फरार हो गए। इसके करीब 15 मिनट बाद वे दोबारा लौटे और दुकान में रखे देसी घी व नकदी लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना
पुलिस ने बताया कि घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें चार चोर साफ दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में चोर रिफाइंड के टीन और अन्य सामान ले जाते नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयानों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।