पंजाब में दो दिन बिजली गुल रहेगी। इस दौरान लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मोगा में शनिवार और रविवार, 22 व 23 नवंबर को 132 के.वी. मोगा-1 से जुड़े 11 के.वी. FCI फीडर की जरूरी मुरम्मत व नया फीडर खींचने के कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
जानकारी देते हुए उत्तरी मोगा के SDO जगसीर सिंह और JE राजिंदर सिंह विरदी ने बताया कि 11 के.वी. FCI फीडर, 11 के.वी. जीरा रोड फीडर, 11 के.वी. दत्त रोड फीडर और 11 के.वी. SAS नगर फीडर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे।
बिजली कटौती से जीरा रोड, सोढी नगर, GT रोड (V-Mart और Big Ben साइड), चक्की वाली गली, अजीत नगर, मनचंदा कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, पक्का दोसांझ रोड, बस्ती गोबिंदगढ़, अकालसर रोड, बाबा सूरत सिंह नगर, जुझार नगर सहित कई इलाकों में सप्लाई प्रभावित रहेगी।इसके अलावा जेल, DC कॉम्प्लेक्स, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, सेशन कोर्ट, कबाड़ मार्केट, FCI रोड, किचलू स्कूल और अन्य क्षेत्रों में भी बिजली नहीं रहेगी।



