ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में ड्राइविंग सीख रहे 3 युवकों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 40 साल के अली अंसारी के रूप में हुई है। जबकि हादसे में घायल बाकियों की पहचान मुख्तियार अंसारी और मोहम्मद अंसारी के रूप में हुई है।
ओवरस्पीड के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बठिंडा में तीनों एक साथ रात को ड्राइविंग सीख रहे थे। इसी दौरान अचानक ओवरस्पीडिंग के कारण कार अनियंत्रित होकर सरहिंद-कैनाल नहर में गिर गई। जिसमें अली अंसारी की मौत हो गई। जबकि मुख्तियाार और मोहम्मद अंसारी को बचा लिया गया।
रात 12 बजे हुआ हादसा
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि हादसा करीब रात 12 बजे के बाद हुआ है। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। तीनों यूपी के रहने वाले हैं, परिवार के बयान के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।