जालंधर के चौगिट्टी फ्लाइओवर के पास बड़ा हादसा हो गया। GRP में तैनात महिला कॉन्स्टेबल रेखा अपनी 9 साल की बेटी को स्कूल से लेकर स्कूटी पर घर लौट रही थीं। तभी मारुति शोरूम करतारपुर की एक एडवर्टाइजमेंट कार ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटी सड़क पर गिर पड़ीं।
राहगीरों की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार रेखा के हाथ की एक उंगली, टांग और बाजू में फ्रैक्चर है। बच्ची हादसे के बाद से बेहद घबराई हुई है, लेकिन वह सुरक्षित है। परिवार के अनुसार रेखा ने गिरते समय बेटी को बचाने की कोशिश की, वरना हालात और भी गंभीर हो सकते थे।
परिवार का आरोप – शोरूम मालिक मदद को तैयार नहीं
रेखा के भाई कुलविंदर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद शोरूम कर्मचारियों ने कई बार मालिकों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। कथित तौर पर मालिकों ने कहा हमारी गाड़ियां रोज रोड पर चलती हैं, हर बार क्लेम देंगे तो खाली हो जाएंगे। जो करना है कर लो।परिवार का कहना है कि रेखा घर की अकेली कमाने वाली है और गंभीर चोटों के कारण छह महीने तक बिस्तर पर रहने की संभावना है। इसी बीच घायल महिला के पति परमजीत ने आरोप लगाया कि गाड़ी का न तो इंश्योरेंस था, न ही ड्राइवर मौके पर लाइसेंस दिखा पाया।
थाना सूर्य एनक्लेव के IO बलकरन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। कार को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया गया है। परिवार ने इलाज और स्कूटी के नुकसान की भरपाई की मांग की है। पुलिस ने शोरूम मालिकों को थाने बुलाया है।यदि वे नुकसान की जिम्मेदारी नहीं लेते, तो गाड़ी को बाउंड कर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



