पंजाब में ठंड के साथ साथ घने कोहरे का कहर भी जारी है। वही आज सुबह संगरूर जिले में सूलर घराट के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पेड़ से टकराने के बाद एक स्विफ्ट कार में आग लग गई, जिससे कार सवार मां-बेटी की मौके पर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
पंजाब पुलिस की कर्मचारी थीं सरबजीत कौर
जानकारी के अनुसार, कार चला रही सरबजीत कौर पंजाब पुलिस की कर्मचारी थीं और उनके साथ उनकी माता इंद्रजीत कौर भी मौजूद थीं। दोनों रिश्तेदारी में जा रही थीं। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में तुरंत आग लग गई और कुछ ही पलों में वाहन जलकर राख हो गया।
हादसे में मां-बेटी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और दोनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों संगरूर के कस्बा सूलर घराट के नजदीकी गांव मौरां की रहने वाली थीं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।