जालंधर के गढ़ा रोड पर एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चे घायल हो गए। घटना तब हुई जब महिला अपने बेटे और बेटी के साथ पिम्स अस्पताल से दवा लेकर घर लौट रही थी।
हादसे में महिला की मौत, बच्चे घायल
लेकिन जैसे ही महिला किंग्स होटल के पीछे प्रताप ढाबे के पास पहुंची, अचानक एक दूसरी स्कूटी उनकी एक्टिवा से टकरा गई। जोरदार टक्कर से तीनों सड़क पर गिर पड़े। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और बेटी घायल हुए।
डॉक्टरों ने मृत घोषित
स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका की पहचान संतोष रानी (पत्नी रवि कुमार), निवासी स्टार कॉलोनी, जालंधर के रूप में की।
जांच में जुटी पुलिस
हादसे के समय बेटा सूरज एक्टिवा चला रहा था। पुलिस के अनुसार, टक्कर मारने वाला युवक मौके से फरार हो गया और अपनी स्कूटी वहीं छोड़कर भाग गया। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।