कॉर्डोबा प्रांत में रविवार रात एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जहां एक ट्रेन पटरी से उतरकर दूसरी ट्रेन से टकरा गई। इस हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 73 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी AP के अनुसार, दोनों ट्रेनों में करीब 500 यात्री सवार थे।
टक्कर से कई डिब्बे पटरी से उतर गए
रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन के मलागा से मैड्रिड जा रही ट्रेन पटरी से उतरकर पास की लाइन पर चली गई, जहां उसकी टक्कर मैड्रिड–हुएलवा रूट पर चल रही हाई-स्पीड AVE ट्रेन से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक डिब्बा पूरी तरह पलट गया।
राहत और बचाव कार्य जारी
स्थानीय स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सैंज ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और घायलों को इलाज के लिए छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
लोगों को टक्कर के समय भूकंप जैसा जोरदार झटका महसूस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के समय भूकंप जैसा जोरदार झटका महसूस हुआ। स्पेनिश पब्लिक ब्रॉडकास्टर RTVE के पत्रकार साल्वाडोर जिमेनेज, जो उसी ट्रेन में सफर कर रहे थे, ने बताया कि हादसे के बाद यात्रियों को हथौड़ों से खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। कई यात्रियों को बाहर निकलते समय चोटें आईं, जबकि कुछ ने ट्रेन के अंदर धुआं भरने की भी शिकायत की।
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में एंबुलेंस, दमकल विभाग और आपातकालीन सेवाओं की गाड़ियां तैनात की गईं। स्पेन की रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी ADIF ने मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच सभी ट्रेन सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दी हैं।
स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने कहा कि वह ADIF के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर से हालात पर नजर बनाए हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में स्पेन की सेना की इमरजेंसी यूनिट्स, रेड क्रॉस की टीमें और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं। वहीं, यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।