ख़बरिस्तान नेटवर्क : जीरकपुर फ्लाईओवर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चंडीगढ़ से अंबाला की ओर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फ्लाईओवर पर ट्रैफिक पूरी तरह प्रभावित हो गया। घटना के चलते दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।
कुछ ही मिनटों में भड़की आग
चश्मदीद लोगों के मुताबिक जैसे ही ट्रक फ्लाईओवर पर पहुंचा, उसके अगले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता, कुछ ही मिनटों में ट्रक आग की चपेट में आ गया। आग भड़कते ही चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद चालक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक का केबिन और उसमें लदा ज्यादातर सामान जलकर राख हो चुका था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
काफी समय तक ट्रैफिक जाम रहा
घटना के चलते जीरकपुर फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया। करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हालात सामान्य हो सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।