ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के चीनी सामान पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद शुक्रवार को वैश्विक बाजार में भारी उथल-पुथल मच गई। अमेरिकी शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई, जिसका सीधा असर दुनिया के अरबपतियों की संपत्ति पर पड़ा। एक ही दिन में दुनिया के टॉप 25 सबसे अमीर व्यक्तियों में से 23 की नेटवर्थ (कुल संपत्ति) में भारी कमी आई।
मस्क और बेजोस को भारी नुकसान
इस वैश्विक गिरावट का सबसे बड़ा खामियाजा टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को भुगतना पड़ा। एक ही दिन में उनकी नेटवर्थ में $15.8 अरब (लगभग ₹1.31 लाख करोड़) की रिकॉर्ड कमी आई, जिससे उनकी कुल संपत्ति घटकर $437 अरब रह गई।
जेफ बेजोस : नेटवर्थ में $10.2 अरब की कमी
मार्क जुकरबर्ग : नेटवर्थ $9.67 अरब घटी
जेंसन हुआंग : संपत्ति में $8.07 अरब की गिरावट
माइकल डे : $5.92 अरब का नुकसान हुआ।
भारतीय अरबपतियों का जलवा
जहां दुनिया के दिग्गज अरबपति अपनी दौलत गंवा रहे थे, वहीं भारत के दो सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में आश्चर्यजनक रूप से बढ़ोतरी दर्ज हुई।
मुकेश अंबानी : एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी की नेटवर्थ में $37.9 करोड़ का इजाफा हुआ, जिससे उनकी कुल संपत्ति $97.5 अरब पर पहुंच गई। वह दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
गौतम अडानी : उनकी संपत्ति भी $63 करोड़ बढ़कर $88.8 अरब हो गई। अडानी अब दुनिया के 20वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।