ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रेवेन्यू खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोने की तस्करी कर रहे दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों यात्री दुबई से आए थे और इन्होंने बेहद शातिर तरीके से विदेशी मूल के सोने के आभूषण अपने कपड़ों में छिपा रखे थे। जब्त किए गए सोने की कुल बाजार कीमत लगभग 94 लाख आंकी गई है।
सोने की चेन, कड़े और अंगूठियां जब्त
DRI की अमृतसर रीजनल यूनिट को दुबई से आने वाले यात्रियों द्वारा सोने की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर सघन तलाशी अभियान चलाया। संदिग्ध पाए जाने पर जब दोनों यात्रियों को रोका गया तो उनकी तलाशी ली गई। पता चला कि दोनों ने सोने के आभूषण चालाकी से अपनी कार्गो पैंट की जेबों में छिपा रखे थे।
दो यात्रियों से मिला 826 ग्राम से अधिक सोना!
व्यक्तिगत तलाशी में एक यात्री से 430.440 ग्राम और दूसरे से 396.440 ग्राम वजन के सोने के आभूषण बरामद किए गए। बरामद सोने की अनुमानित कीमत क्रमशः ₹48,95,601 और ₹45,00,817 बताई गई है, जिसका कुल मूल्य ₹94 लाख के करीब है। इन आभूषणों में सोने की चेन, कड़े और अंगूठियां शामिल थीं।