ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्लेन टेकऑफ के कुछ देर बाद ही वापिस वाशिंगटन लौट आया। प्लेन में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे दोबारा लौटना पड़ा। व्हाइट हाउस के मुताबिक टेकऑफ के बाद क्रू को प्लेन में एक मामूली इलेक्ट्रिकल खराबी आई। इसके बाद ऐहतियातन विमान को वापस लौटाने का फैसला किया गया।
दूसरे प्लेन में ट्रंप को किया गया रवाना
हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे प्लेन से रवाना किया गया। ट्रंप स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक्स फोरम में शामिल होंगे। वे आज ग्रीनलैंड का भविष्य तय करने के एजेंडे के साथ बुधवार शाम करीब 7 बजे दुनिया को संबोधित करेंगे।
ट्रंप के भाषण पर टिकी है दुनिया की नज़रें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प का यह भाषण ऐसे वक्त पर हो रहा है जब दुनिया भर में राजनीतिक तनाव, व्यापार युद्ध और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे तेजी से गहराते जा रहे हैं। यही वजह है कि दावोस में ट्रम्प की मौजूदगी और उनके हर बयान पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है।