ख़बरिस्तान नेटवर्क : कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दावा किया जा रहा है कि DGP रामचंद्र राव कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं।
डीजीपी ने वायरल वीडियो को फेक बताया
गृहमंत्री के घर से निकलने के बाद DGP ने पत्रकारों से कहा कि वीडियो फेक और मॉर्फ्ड है। मैं भी सोच रहा हूं कि यह कैसे और कब हुआ और किसने किया। इस जमाने में कुछ भी हो सकता है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह गृह मंत्री को समझाएंगे कि गलत जानकारी फैलाई जा रही है।
सीएम ने कार्रवाई करने की बात कही
वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि अगर अधिकारी दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद DGP गृह मंत्री जी परमेश्वर से मिलने पहुंचे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। वहीं कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो सरकार कार्रवाई करेगी।