जालंधर में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कमिश्नरेट पुलिस ने नशीली गोलियों के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने फ्रीलांसर ज्वेलर समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 2.23 लाख नशीली गोलियां, 2 गाड़ियां और एक एक्टिवा बरामद की। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना-1 में केस दर्ज कर कोर्ट से रिमांड लिया गया है।
24 हजार गोलियां बरामद हुईं
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार कंबोज के नेतृत्व में डीसीपी इंवेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लो और अन्य अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया। मिट्ठापुर के सतनाम नगर निवासी फ्रीलांसर ज्वेलर अमित वर्मा उर्फ सन्नी को ट्रामाडोल गोलियां सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 24 हजार गोलियां बरामद हुईं।
पूछताछ में पता चला कि सन्नी गोलियां अजय कुमार से खरीदकर सप्लाई करता था। अजय की गाड़ी की तलाशी लेने पर 1 लाख 12 हजार गोलियां बरामद हुईं। आगे की जांच में पता चला कि नितिन शर्मा, यूपी निवासी, पूरे रैकेट का किंगपिन है। उसे बर्ल्टन पार्क में ट्रैप के तहत पकड़ा गया और उसके पास से 87 हजार गोलियां बरामद हुईं।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान का हिस्सा है और भविष्य में भी ऐसे रैकेट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।