जालंधर में सुबह सुबह एक दर्दनाक सड़क हुआ है। इस हादसे में करीब 2 लोगों की मौत हो गई, वही इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब जालंधर-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमृतसर जा रही एक बलेनो कार आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से सरीए से लदे ट्रक से टकराई।
युवकों के शरीर से सरीए से हुए आर-पार
इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक को अमृतसर अस्पताल और दो को जालंधर रेफर किया गया है। यह हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों के शरीर सरीए से आर-पार हो गए। वही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
अमृतसर के थे दोनों युवक
इस हादसे में मृतकों की पहचान 22 साल के चांद और 21 साल के निखिल शर्मा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक अमृतसर के रहने वाले थे । जबकि शुभम, कोहली और रुद्रा, तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
मौके से फरार हुआ ट्रक चालक
इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की जांच में जुटी हुई है।