पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमला किया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में तीन क्लब क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस घटना की पुष्टि की है। इसके साथ ही हमले में 7 आम नागरिक घायल हुए हैं।
अफगान मीडिया टोलो न्यूज के अनुसार, यह हमला अर्गुन और बर्मल जिलों में हुआ, जहां कई घरों को निशाना बनाया गया। यह क्षेत्र दोनों देशों की सीमा डूरंड लाइन के पास स्थित है।
दोनों देशों के बीच 8 अक्टूबर को शुरू हुए संघर्ष के बाद 15 अक्टूबर को 48 घंटे के सीजफायर पर सहमति बनी थी, जिसे बाद में आगे बढ़ाया गया था।ACB ने बताया कि यह हमला पक्तिका की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलकर लौट रहे खिलाड़ियों कबीर, सिब्घतुल्लाह और हारून पर हुआ। हमले वाले दिन कबीर को अपने गांव के टूर्नामेंट में “मैन ऑफ द मैच” चुना गया था। उनकी ट्रॉफी के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ACB का पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला
इस घटना के विरोध में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई टी-20 सीरीज से हटने का निर्णय लिया है। ACB ने कहा कि यह कदम मारे गए खिलाड़ियों के सम्मान में उठाया गया है।
इस सीरीज में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल होने वाली थीं। अफगान टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 17 और 23 नवंबर को मुकाबले खेलने थे। यह पहली बार होता जब अफगानिस्तान पाकिस्तान की सरजमीं पर उसके खिलाफ खेलता।
हालांकि, इससे पहले अफगानिस्तान ने 2023 एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के मैच पाकिस्तान में खेले थे, लेकिन तब दोनों टीमों का आमना-सामना नहीं हुआ था।