पंजाब के मानसा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहा एक पीआरटीसी बस ने दो स्कूली छात्राओं को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान 12 साल के सोनू और 8 साल की मीना के रूप में हुई है।
सरकारी बस ने दोनों को कुचला
यह हादसा मानसा जिले के लालियावाली गाव में हुआ। जानकारी के अनुसार, दोनों मासूम स्कूल जा रहे थे कि अचानक एक सरकारी बस ने उन्हें कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। छात्राओं की मौत की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है ।