पाकिस्तान दर्शन के लिए गए भारतीय सिख श्रद्धालुओं के जत्थे से कपूरथला की महिला सरबजीत कौर के गायब होने का मामला अब रहस्य नहीं रहा। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, सरबजीत लापता नहीं थीं, बल्कि उन्होंने पाकिस्तान में अपना नाम बदलकर नूर हुसैन के नाम से निकाह कर लिया है।
4 नवंबर को 1,932 भारतीय श्रद्धालु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान रवाना हुए थे। दस दिनों बाद जत्था लौट आया, लेकिन 1,922 श्रद्धालु ही भारत पहुंचे। सरबजीत कौर वापसी में शामिल नहीं थीं, जिसके बाद उन्हें “लापता” घोषित किया गया।
जांच में खुला राज़
सबसे बड़ा सुराग उनके पाकिस्तानी इमिग्रेशन फार्म से मिला, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर खाली छोड़ दिए थे। इससे भारतीय एजेंसियों को संदेह हुआ। जांच शुरू की गई और पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया गया। जिसके बाद जांच में पता लगा कि सरबजीत कौर ने पाकिस्तान में निकाह कर लिया और अपना नाम ‘नूर हुसैन’ रख लिया है।