जालंधर शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। वही चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे सबसे व्यस्त बाजारों में भी आसानी से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामला दिलकुशा मार्किट से सामने आया है, जहां न्यू मॉडल हाउस का एक व्यक्ति सामान लेने पहुंचा और कुछ ही सेकंड में उसकी बाइक चोरी हो गई।
दिलकुशा मार्किट से चंद सेकंड में बाइक चोरी
हैरानी की बात यह है कि इस मार्किट से थोड़ी ही दूरी पर भगवान वाल्मीकि चौक पर पुलिस का नाका लगा रहता है, जहां रोजाना चालान काटे जाते हैं। इसके बावजूद चोर नाके के पास ही बेखौफ चोरी कर रहे हैं।पीड़ित माधव शर्मा, पुत्र सोमनाथ शर्मा ने थाना नंबर 4 में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वे दोपहर 2:30 बजे अपनी बाइक नंबर PB 08 BU 0975 पर सामान लेने पहुंचे थे। लगभग 3 बजे जब वापस लौटे तो देखा कि पार्किंग से उनकी बाइक गायब थी।
इसके बाद जब पास की दुकान के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि एक युवक, जिसने मुंह पर रुमाल बांध रखा था, कुछ ही सेकंड में बाइक लेकर फरार हो गया।
पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और अपनी बाइक बरामद कराने की मांग की है।गौरतलब है कि दिलकुशा मार्किट में वाहन चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार यहां चोरी की वारदातें हो चुकी हैं और दुकानदार कई बार चोरों को रंगे हाथों पकड़ चुके हैं।