ख़बरिस्तान नेटवर्क : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के पास फ्लाईओवर पर आज सुबह सरिए से भरा एक ट्रक पलट जाने से जीटी रोड पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस हादसे के कारण लुधियाना से जालंधर की ओर आने-जाने वाले मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हादसा और ड्राइवर का सुरक्षित रेस्क्यू
दुर्घटना फ्लाईओवर पर हुई, जहां सरिए से लदा एक भारी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसएसएफ फोर्स के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकालकर तुरंत ईलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ।
कई किलोमीटर लंबी लगी गाड़ियों की कतार
ट्रक के पलटने से जीटी रोड का मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। जाम का असर इतना भीषण था कि यह LPU से लेकर फगवाड़ा के चक्क हकीम तक पहुंच गया।
जाम के चलते LPU और आस-पास के कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बसों से उतरकर करीब 2 किलोमीटर तक पैदल चलकर अपनी कक्षाएं लगाने पहुंचना पड़ा। वहीं ऑफिस जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे, जिस कारण वह देरी से पहुंचे। चार घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ट्रैफिक पूरी तरह सुचारू नहीं हो पाया था।
4 घंटे बाद भी ट्रैफिक पुलिस नदारद, यात्रियों में भारी रोष
ट्रैफिक की धीमी गति और पुलिस की व्यवस्था को लेकर यात्रियों में भारी रोष देखने को मिला। फंसे हुए लोगों ने शिकायत की कि चार घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस का कोई कर्मचारी यातायात को सुचारू करवाने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा। वहां फंसे कमल अरोड़ा ने बताया कि वह अमृतसर में अपने भतीजे की शादी में जा रहे थे लेकिन पिछले दो घंटे से जाम में फंसे हुए हैं।
एक अन्य यात्री शशि कालिया ने बताया कि उन्हें अपने दफ्तर में जरूरी मीटिंग के लिए पहुंचना था, लेकिन वह साढ़े 8 बजे से जाम में फंसे हैं और ट्रैफिक बिल्कुल आगे-पीछे नहीं हो रहा है। मौके पर क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को हटाने का काम किया जा रहा है ताकि ट्रैफिक को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके।