पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने नई शादीशुदा जोड़े की खुशियों को मातम में बदल दिया। बसी पठाना निवासी अमरदीप कौर (21) और दुबाली निवासी गुरमुख सिंह (21) की रविवार को ही शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों रिश्तेदारों से मिलने गए थे और मंगलवार रात घर लौटते समय उनकी कार एक पेड़ से बुरी तरह टकरा गई।
दुल्हन की मौके पर मौत
मानूपुर बलाड़ा रोड पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से इतनी जोर से भिड़ी कि वाहन का आगे का हिस्सा आधे तक पेड़ में समा गया। ड्राइवर के बगल वाली सीट, जहां दुल्हन बैठी थी । बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि धमाके जैसी आवाज सुनाई दी।
लोगों ने तुरंत दूल्हा-दुल्हन को बाहर निकाला, लेकिन अमरदीप कौर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दूल्हे गुरमुख सिंह को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर चंडीगढ़ के सेक्टर-32 अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
ओवरस्पीड की आशंका, पुलिस कर रही जांच
एसएचओ हरकीरत सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में ओवरस्पीड हादसे की वजह लग रही है। वाहन की तकनीकी जांच करवाई जा रही है और दूल्हे के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।



