यूपी के बलरामपुर में फुलवरिया बाइपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेपाल बॉर्डर के पास सुनौली से दिल्ली जा रही निजी बस (UP 22 AT 0245) को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (UP 21 DT 5237) ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस में आग लग गई, जिसमें 3 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 24 यात्री झुलस गए। इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में कुल 45 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकांश नेपाल के नागरिक थे। बस चालक और कंडक्टर हादसे के बाद से लापता हैं।
टक्कर के बाद बस पर गिरा बिजली का खंभा
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस करीब 100 मीटर घिसटते हुए हाईटेंशन लाइन वाले बिजली के खंभे से जा टकराई। खंभा टूटकर बस पर गिर गया, जिससे करंट फैल गया और शॉर्ट सर्किट के बाद आग भड़क उठी। चंद सेकंड में ही बस आग का गोला बन गई और यात्री अंदर फंस गए।
शीशे तोड़कर कूदे यात्री
जान बचाने के लिए कई यात्रियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर छलांग लगाई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। कई यात्रियों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जिनकी हालत ज्यादा गंभीर थी, उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
5 से 6 घंटे बाद आग पर काबू
ट्रक में गर्म कपड़े लदे थे, जिसकी वजह से टक्कर के बाद उसमे भी आग लग गई। सुबह तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। यात्रियों के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे, जिनमें से अधिकांश आग में जल चुके थे। राहत और बचाव कार्य जारी है और पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।