ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में जब से ठंड पड़नी शुरू हुई है तब से लगातार हर दिन सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं। आज फरीदकोट में सुबह-सुबह घने कोहरे के कारण कॉलेज बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चे तक उड़ गए। हादसे में कई स्टूडेंट्स, कॉलेज स्टाफ और ड्राइवर जख्मी हो गए हैं।
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि बस बाबा फरीद यूनिवर्सिटी बठिंडा जा रही थी। इसी दौरान गिद्दड़बाहा-मलोट रोड पर थेहड़ी के पास सड़क के किनारे ट्रक से बस जा टकराई। हादसे में ड्राइवर और कॉलेज स्टाफ काफी ज्यादा चोटें आई हैं। तो वहीं स्टूडेंट्स का बचाव हो गया और उन्हें मामूली चोट आई है। घायलों को बठिंडा रेफर कर दिया गया है।
जीरो विजिबिलिटी के कारण हुआ हादसा
हादसे के बाद बस ड्राइवर ने बताया कि वह कॉलेज स्टाफ और स्टूडेंट्स को लेकर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में काफी ज्यादा धुंध पड़ रही थी। जिस कारण सामने कुछ साफ नहीं दिखाई दे रहा था। थेहड़ी के पास एक ट्रक किनारे पर खड़ा था और उसी से जाकर टक्कर हो गई।
मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट
मौसम विभाग ने इस दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, 24 दिसंबर को कोहरे की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है। राज्य के ज्यादातर जिलों में बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। खासकर सुबह और रात के समय विजिबिलिटी बहुत कम हो सकती है, जिससे सड़क और रेल ट्रैफिक पर असर पड़ने की संभावना है। कोहरे के दौरान गाड़ी चलाते समय बहुत सावधानी बरतने, गैर-जरूरी यात्रा से बचने और मौसम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी है।