ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर 7 इलाके में चोरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला ताजपुर रोड स्थित दशमेश डेयरी का सामने आया है, जहां देर रात बदमाशों ने शटर उखाड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्कोडा कार में आए बदमाश, CCTV में कैद वारदात
जानकारी के अनुसार 4 से 5 बदमाश स्कोडा कार में सवार होकर डेयरी पहुंचे। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बदमाश दुकान के अंदर दाखिल होता है, जबकि उसके अन्य साथी बाहर खड़े होकर रेकी करते रहे। बदमाशों ने बिना किसी डर के चोरी को अंजाम दिया।
पहले छोटा, फिर बड़ा शटर उखाड़ा
दशमेश डेयरी के मालिक अमनजोत सिंह ने बताया कि सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ है। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि 3 से 4 लोग कार में आए थे। पहले उन्होंने छोटा शटर उखाड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल न होने पर बड़ा शटर उखाड़ दिया।
तीन मिनट में उड़ाए करीब साढ़े 13 लाख रुपए
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सुबह करीब 4:18 बजे बदमाशों ने शटर उखाड़ा और मात्र तीन मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। एक बदमाश दुकान के अंदर घुसा और नकदी से भरा गल्ला उठाकर ले गया, जबकि बाक्स में रखी नकदी भी जेब में भर ली। चोर करीब साढ़े 13 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के चेहरे ढके हुए थे और कार का नंबर भी कैमरे में साफ नहीं आ पाया।