ख़बरिस्तान नेटवर्क : ईरान में महंगाई को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुआ है। यह प्रदर्शन अब 100 से भी ज्यादा शहरों में फैल चुका है। प्रदर्शनकारियों ने सड़कें ब्लॉक कर आगजनी कर दी और इस्लामिक रिपब्लिक का अंत कैसे हुआ नारे लगाए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक इस प्रदर्शन में 45 लोगों की मौत हो चुकी है।
2270 लोग हिरासत में
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस अधिकारी की चाकू मारकर हत्या कर दी है। वहीं 8 बच्चों की भी इस हिंसक प्रदर्शन में मौत हो चुकी है। जबकि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2270 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
तेहरान एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद
तेहरान में बाजार बंद रहे, छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस पर कब्जा किया। इसके तुरंत बाद सरकार ने पूरे देश में इंटरनेट और फोन लाइनें काट दीं। तेहरान एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है और सेना को अलर्ट पर रखा गया है।