ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के 2 साथियों का एनकाउंटर कर दिया है। गोली लगने के बाद दोनों जख्मी हो गए हैं, जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बच गया और गोली उसे लगने से बच गई।
लुधियाना के कपड़ा कारोबारी पर की थी फायरिंग
जानकारी के मुताबिक यह वही बदमाश हैं जिन्होंने 5 दिन पहले लुधियाना के कपड़ा कारोबारी की दुकान पर 50 लाख रुपए की फिरौती ना देने गोलियां चलाई थी। घटना की सीसीटीवी भी सामने आई थी, जिसमें हमलावर दुकान पर फायरिंग करके फरार होते दिख रहे थे।
पुलिस को 2 अवैध पिस्टल भी बरामद
जैसे ही पुलिस को इन दोनों बदमाशों की सूचना मिली तो पुलिस की टीम एक्टिव हो गई। क्योंकि ये दोनों इलाके में किसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाले थे। पर उससे पहले ही हैबोवाल की पुलिस ने इन बदमाशों का एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपियों से 2 अवैध पिस्टल भी मिली है।



