अमृतसर सेंट्रल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. अजय गुप्ता की पत्नी रेणु गुप्ता का मंगलवार रात निधन हो गया। उन्होंने रात करीब 10:30 बजे अंतिम सांस ली। बताया गया है कि रेणु गुप्ता लंबे समय से लीवर संबंधी बीमारी और कैंसर से जूझ रही थीं।
बीते कई दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें अमृतसर के ग्रीन एवेन्यू स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों की लगातार कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
3 बच्चों की थी मां रेणु गुप्ता
रेणु गुप्ता अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। वे दो बेटों और एक बेटी की मां थीं। परिवार के अनुसार, उनका एक बेटा और बेटी विवाहित हैं, जबकि छोटे बेटे डॉ. सारांश गुप्ता अभी अविवाहित हैं।
उनकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर कुछ दिन पहले अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला भी अस्पताल पहुंचे थे और परिवार से मुलाकात कर उनका हाल जाना था।रेणु गुप्ता के निधन की खबर फैलते ही विधायक डॉ. अजय गुप्ता के परिवार, समर्थकों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पूरे शहर में शोक का माहौल है और लोग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।