पंजाब सरकार जल्द ही शहरों से गांवों को जोड़ने के लिए मिनी बस सेवा शुरू करने जा रही है। लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से सरकार ने 100 मिनी बसें खरीदने का फैसला लिया है। यदि सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी हो जाती हैं, तो ये बसें फरवरी के अंत या मार्च महीने तक पंजाब की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।
इस योजना को लेकर सरकार ने टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया के तहत 23 जनवरी को प्री-बिड मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें इच्छुक कंपनियां हिस्सा लेंगी। इसके बाद फाइनेंशियल बिड मंगाकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
ये सभी मिनी बसें पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (PRTC) के माध्यम से खरीदी जाएंगी। बसें पर्यावरण के अनुकूल होंगी और BS-VI एमिशन नॉर्म वाली सिटी/अर्बन (OBDA प्रकार) होंगी। सरकार को उम्मीद है कि इस पहल से न सिर्फ परिवहन सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
सरकार पहले ही एक महीने पहले 505 मिनी बस ऑपरेटरों को परमिट जारी कर चुकी है। नियमों के अनुसार एक मिनी बस 5 से 6 गांवों को कवर करेगी और करीब 35 किलोमीटर का रूट तय करेगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 19 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण का भी लक्ष्य रखा गया है, जिससे गांवों की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
इस साल 1300 बसें खरीदने की योजना
पंजाब सरकार इस साल कुल करीब 1300 बसें खरीदने की तैयारी में है। इनमें पंजाब रोडवेज और PRTC के लिए 950 बसें शामिल होंगी। इसके अलावा किलोमीटर स्कीम के तहत 483 बसें लेने की योजना है। इस बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें और मिनी बसें भी शामिल होंगी। इनमें से 100 मिनी बसें खासतौर पर छोटे और ग्रामीण रूटों पर चलाई जाएंगी, जिससे गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।